Search
Close this search box.

BNMU यूभीके कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 14वें दिवस पर आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष कार्यशाला सह स्वच्छता अभियान|

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के निर्देशानुसार यूभीके कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 14वें दिवस पर आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष कार्यशाला सह स्वच्छता अभियान|


राष्ट्रीय सेवा योजना यह सभी इकाइयों के द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ माधवेंद्र झा विधिवत रूप से फीता काटकर किया|

उद्घाटनकर्ता डॉ. माधवेंद्र झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण मनुष्य के जीवन के सफलता की एक प्रमुख कुंजी है, अगर प्रत्येक परिवार अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें प्रत्येक माह एक वृक्ष लगाएं तो निश्चित तौर पर हमारी पृथ्वी पर चारों ओर हरियाली के साथ-साथ खुशहाली भी नजर आएगी|

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ता जा रहा है अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही इसके दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है| अगर हम लोग अपने निजी कार्य हेतु एक वृक्ष को काटते हैं तो हम लोगों का दायित्व बनता है कि हम लोग उसके बदले कम से कम 2 वृक्ष अवश्य लगाएं|

प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को कहा कि हमारी स्वच्छता का दायित्व हमारा ही है और हमें इसके प्रति प्रतिबद्ध रहकर आसपास के समाज में हमें जागरूकता फैलानी है|

कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छता अभियान पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया|

कार्यशाला के उपरांत महाविद्यालय परिसर में दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण भी किया गया| इस दौरान महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी चलाया गया|

कार्यक्रम के दौरान मौके पर उप प्राचार्य डॉ ललन झा, सुनीता झा, शिवेंद्र आचार्य, डॉ. शेखर झा, शिव कुमार यादव, ई0 सिप्पू झा, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो0 अमरेंद्र झा,चंद्रशेखर मिश्रा, प्रेमनाथ आचार्य, रंजीत कुमार, कुशेश्वर झा, दिलीप कुमार, कुमार चंद्रशेखर, शिव किशोर सिंह, अभिषेक आचार्य, सूर्यवंशी कुमार, अभिनव कुमार, नीतू, चांदनी कुमारी, निक्की कुमारी, हरिओम, शिवम, अंजली कुमारी, राधा, नेहा, रचना इत्यादि उपस्थित थे|

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE