Search
Close this search box.

BNMU आनंदसूत्रम पर वेबिनार 24 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वेबिनार 24 को

श्री श्री आनंदमूर्तिजी (श्री प्रभात रंजन सरकार) के शताब्दी जयंती वर्ष पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के बौद्धिक मंच रेनासा यूनिवर्सल के तत्वावधान में शनिवार (24 जुलाई) को आनंदसूत्रम का दार्शनिक विवेचन विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार
का आयोजन सुनिश्चित है। इसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर भी भाग लेंगे। वे आनंदमूर्ति साहित्य का दार्शनिक विवेचन विषयक व्याख्यान देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरबंग विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डाॅ. गोपालचंद्र मिश्र करेंगे।

इस अवसर पर विश्व भारती, शांतिनिकेतन में दर्शन एवं तुलनात्मक धर्म विभाग के प्रो. सिराजुल इस्लाम, संस्कृत विभाग, एसकेबीयू, पुरूलिया के प्रोफेसर अजय मिश्र, दर्शनशास्त्र विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के डाॅ. शैलेन्द्र कुमार और शिक्षाशास्त्र विभाग, कूचबिहार पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल के डाॅ. सुनंदिता भौमिक भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानंद अवधूत ने बताया कि सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

READ MORE