BNMU राष्ट्रीय वेबिनार 19 जुलाई को

श्री श्री आनंदमूर्तिजी (श्री प्रभात रंजन सरकार) के शताब्दी जयंती वर्ष पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के बौद्धिक मंच रेनासा यूनिवर्सल के तत्वावधान में 19 जुलाई को आनंदमूर्तिजी का कला एवं साहित्य में योगदान विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन सुनिश्चित है।

वेबिनार में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर भी भाग लेंगे। वे आनंदमूर्ति साहित्य का दार्शनिक विवेचन विषयक व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बीएनएमयू में भी आनंदमूर्ति के दर्शन से संबंधित वेबिनार आयोजित किया जाएगा।

वेबिनार के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध दार्शनिक एवं इंडियन फिलाॅसोफिकल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. एस. आर. भट्ट होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय, सिलीगुड़ी में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत पाधी करेंगे।

इस अवसर पर विश्व भारती, शांतिनिकेतन में दर्शन एवं तुलनात्मक धर्म विभाग के प्रो. सिराजुल इस्लाम ने आनंदमूर्ति के कला एवं साहित्य पर व्याख्या देंगे।

विद्यासागर विश्वविद्यालय, मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) के दर्शनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर डाॅ. तपन कुमार डे नव मानववाद : पुनरमानविकीकरण का एक रास्ता विषय पर अपने व्याख्यान देंगे।

एसकेबी विश्वविद्यालय, पुरूलिया में संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. सुदीप चक्रवर्ती आदि भी इसमें अपने विचार व्यक्त करेंगे।

मुख्य सूत्रधार की भूमिका केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानंद अवधूत की रहेगी। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को ही प्रभात संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।