सार्क एनुअल रिजल्ट डे का पूर्व कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद करेंगे उद्घाटन*
*बीएन परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर मिश्रा होंगे मुख्य अतिथि, डॉ. सुधांशु शेखर देंगे दीक्षा भाषण*
जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित होने वाले एनुअल रिजल्ट डे की सारी तैयारी शुक्रवार देर शाम तक पूरी तरह से कर दी गई है।
*क्लास,स्कूल टॉपर्स के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर का गौरवपूर्ण सम्मान*
सार्क इंटरनेशनल स्कूल के संचालक हर्ष वर्धन सिंह टंडन ने बताया कि साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सत्र के साथ होगी और समापन गीत के साथ होगा।
टॉपर्स की अंतिम सूची तैयार की जा रही है जिसमें क्लास टॉपर्स, स्कूल टॉपर्स, एटेंडेंस टॉपर्स, स्कूल टॉपर्स के साथ टीचर ऑफ द ईयर का सम्मान छात्रों को शामिल किया गया है। यूसे ने बताया कि इस बार बच्चों के आगे की बेहतर तैयारी, बच्चों की प्रति भूमिका, वर्तमान परिवेश में बेहतर अकादमिक छात्रों के संदर्भ में व्याख्यान कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। दीवाचर्चा बांडुरू नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व जनसामर्क मुद्रांकन एवं पूर्व उप कुल सचिव (अकादमिक) डॉ. सुधांशु शेखर चले गए।