बिहार के माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ राजभवन में बैठक की। राज्यपाल ने शिक्षकों की रिक्तियों को भरने एवं शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवान्त लाभ का भुगतान करने का निदेश
दिया। उन्होंने बैंक खातों का संचालन, अंकेक्षण आपत्ति का निराकरण तथा यू॰आई॰एम॰एस॰ की भी समीक्षा की एवं महत्वपूर्ण निदेश दिये।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India