BNMU ‘इंटरनेशनल जर्नल आफ सोशियोलॉजी एंड ह्यूमैनिटीज’ के सहयोगी संपादक बने डॉ. राजकुमार सिंह।

भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा में राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष एवं पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉ. राजकुमार सिंह को ‘इंटरनेशनल जर्नल आफ सोशियोलॉजी एंड ह्यूमैनिटीज’ (आईएसएसएन : 2664-8679) का सहयोगी संपादक नियुक्त किया गया है। इसका प्रमाण पत्र उन्हें पत्रिका के प्रकाशक अखिल गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।

बीएनएमयू के उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. सिंह को लेखन एवं संपादन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त है। वे 24 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में संपादकीय सदस्य, सलाहकार समिति सदस्य, संपादक आदि की भूमिका में शामिल हैं, जिसमें से कई पत्रिकाएं नई दिल्ली से प्रकाशित होती हैं। इसके अतिरिक्त कई मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पांडिचेरी आदि जगहों से प्रकाशित पत्रिकाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि डॉ. सिंह 22 विदेशी पत्रिकाओं के संपादकीय टीम से भी जुड़े हुए हैं, जो मुख्यतः अमेरिका, स्लोवाकिया, ग्रीस, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया लंदन आदि जगहों से प्रकाशित होते हैं। उपर्युक्त सभी के अतिरिक्त इनके अबतक 1018 आलेख तथा 26 पुस्तक प्रकाशित हैं। इनके द्वारा अब तक 13 विदेशी पत्रिकाओं के शोध आलेखों का मूल्यांकन भी किया जा चुका है, जिससे अकादमी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कहा जा सकता है।