Search
Close this search box.

Sehat Kendra समीक्षा बैठक में शामिल हुए बीएनएमयू के तीन नोडल पदाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समीक्षा बैठक में शामिल हुए बीएनएमयू के तीन नोडल पदाधिकारी
——-

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना एवं पीपुल्स फाउंडेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संचालित सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारियों का दो दिवसीय समीक्षा बैठक गुरुवार को संपन्न हुआ। इसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की ओर से तीन नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया। इनमें टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के डाॅ. सुधांशु शेखर, आर. एम. कॉलेज, सहरसा के अमितेष कुमार और बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल के डाॅ. आनंद ने भाग लिया।

*प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत*

कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने सेहत केंद्र का प्रगति- प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तदनुसार यह बताया गया कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में सबसे पहले एक जुलाई, 2021 से सेहत केंद्र का शुभारंभ किया गया है।

तदपरांत आर. एम. कॉलेज, सहरसा के अमितेष कुमार और बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल में भी केंद्र की शुरुआत कि गई।

कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. ए. के. शाही ने निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने और उसका ससमय उपयोगिता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर जोर दिया। परियोजना निदेशक अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि सेहत केंद्र के माध्यम से नियमित रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच नोडल पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।


इस अवसर पर समिति के सहायक निदेशक (युवा) सह सेहत केंद्र के राज्य नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार, पीपुल्स फाऊंडेशन ऑफ इंडिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी नीलांशु कुमार, जीडी वमेंस काॅलेज, पटना की डॉ. हीना रानीआदि उपस्थित थे।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा