NSS शिविर का चौथा दिन

*शिविर का चौथा दिन*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के एनएसएस प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों को सर्वेक्षण फार्म वितरित किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि शिविरार्थियों को वार्ड नंबर -4 के लोगों के बीच सर्वेक्षण करना है। कम-से-कम पांच फार्म भरकर जमा करने के बाद प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

*शिविर में शामिल हैं पचास स्वंयसेवक*
आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि शिविर में पचास चुने हुए स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाएँ भाग ले रहे हैं। इनमें लवली कुमारी, लवली कुमारी, खुशबू कुमारी, निभा कुमारी, निधि कुमारी, निकेश कुमार, राम रूपेश कुमार, अनुपम कुमारी, श्वेता कुमारी संजना कुमारी, नैना कुमारी, अंकित कुमार, रविका काजमी, मंजेश कुमार, हेमंत कुमार, सिंटू कुमार, मंटू कुमार, निभा कुमारी, कृष्णा कुमारी, आरती कुमारी, रोशनी खातून, अभिलाषा कुमारी, काजल कुमारी, राकेश कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, राहुल कुमार, बाबुल कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल हैं।

*समापन समारोह बुधवार को*
उन्होंने बताया कि सोमवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा भारती शिविरार्थियों को परामर्श देंगी। मंगलवार को शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद व्यक्तित्व का प्रशिक्षण देंगे। बुधवार को शिविर का समापन होगा।