Day: March 2, 2024

BNMU *बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक बने ले. गुड्ड कुमार*
CONSTITUENT COLLEGES

BNMU *बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक बने ले. गुड्ड कुमार*

*बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक बने ले. गुड्ड कुमार* ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में स्नातकोत्तर गणित विभाग के अध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार ने शनिवार को बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक के रूप में योगदान दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, नोडल पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता, दीपक कुमार राणा, डॉ. शशांक मिश्र, प्रणव प्रियदर्शी, विवेकानंद, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे। डॉ. शेखर ने बताया कि ले. गुड्ड ने बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की अनुशंसा के आलोक में दिसंबर 2017 में बीएनएमयू के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में योगदान दिया है। वे गुड्ड बीपीएससी सेलेक्ट टीचर्स फोरम (बीएससीएफ)‌ के संयुक्त कोषाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि ले. गुड्ड महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं। इन्हें ...
Bihar मगध विश्वविद्यालय का 63 वाँ स्थापना दिवस आयोजित हुआ।
BIHAR

Bihar मगध विश्वविद्यालय का 63 वाँ स्थापना दिवस आयोजित हुआ।

मगध विश्वविद्यालय का 63 वाँ स्थापना दिवस आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरिवंश जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री भोला बाबू थे ।