Day: March 11, 2024

BHARAT

BMDP ‘नारी सहभागिता : दायित्व एवं चुनौतियां’ विषयक वेबिनार का आयोजन

वेबिनार का आयोजन ----- भारतीय महिला दार्शनिक परिषद् द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर 'नारी सहभागिता : दायित्व एवं चुनौतियां' विषयक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर सहित बीएनएमयू के कई शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज भारतीय महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज समुद्र की गहराइयों से लेकर अंतरीक्ष की ऊंचाइयों तक हर जगह महिलाएं पुरुषों से कंधा-से-कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि आज महिलाएं पंचायत प्रतिनिधि से लेकर राष्ट्रपति तक के पदों पर आसीन हैं और महिलाओं की जिंदगी में काफी बदलाव आया है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है। इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता डॉ. जूही समर्पिता (जमशेदपुर), विशिष्ट अतिथि, प्रो. मंजू ज्योत्सना (रांची), मुख्य अतिथि...