*मनोविज्ञान विभाग में सेमिनार आयोजित*
महिलाएं परिवार की धूरी हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य पर पूरे परिवार का स्वास्थ्य निर्भर करता है। अतः हमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है।
यह बात प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे गुरुवार को महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में मनोविज्ञान का योगदान विषयक सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पितृसत्तात्मक सामाजिक संरचना में महिलाओं को कई मानसिक समस्यायों का सामना करना पड़ता है। उन्हें अनावश्यक तनाव, अवसाद, कुंठा एवं निराशा के दौर से गुजरना पड़ता है। अतः पुरुषों की यह जिम्मेदारी है कि महिलाओं को मानसिक संबल प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को मानसिक योग-व्यायाम एवं ध्यान करना चाहिए। इससे सकारात्मक हार्मोन जारी होता है, जो शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में लाभकारी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि मनोविज्ञान मानव जीवन के सभी क्षेत्रों का अध्ययन करता है और इसमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी एक प्रमुख आयाम है।
उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान ने शुरू से ही मानव स्वास्थ्य को अपने अध्ययन एवं शोध का विषय बनाया है। इधर कोरोनाकाल में भी मनोवैज्ञानिकों ने अपनी उपयोगिता साबित की है।
विशिष्ट अतिथि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारत में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं कानूनी स्तर पर प्रयास करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के खान-पान पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है। संतुलित भोजन करने से तनाव कम होता है और आपका मूड स्थिर होता है।
इसके पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं पाग से सम्मानित किया गया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने भी अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया और विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कोमल कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन किंशु कुमारी ने की।
इस अवसर पर प्रेरणा भारती,
अंजली कुमारी, आनंद कुमार, जुगनु प्रिया, ऐश्वर्या आनंद, मिथिलेश कुमार मंडल, मुकेश कुमार,
प्रवेश कुमार, किंशु कुमारी, कोमल कुमारी, सोनम कुमारी, गायत्री, मीनाक्षी, डब्ल्यू, भगत, नूतन कुमारी,पुनम कुमारी, पुनिता कुमारी, कोमल कुमारी, नैना, उदय, बिमल, प्रणव कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, झुमा कुमारी, मोनिका जोशी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे