Search
Close this search box.

10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-IV) शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-IV) शुरू

17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा के द्वारा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के शैक्षणिक परिसर में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-IV) का 10 जुलाई, 2024 (बुधवार) को कैंप कमान अधिकारी लेप्टिनेंट कर्नल पी. के. चौधरी के नेतृत्व में शुरू हुआ।

कैम्प का उद्देश्य देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना, खेल कौशल और निःस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना, संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का मानव संसाधन तैयार करना, जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करना और राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करना शामिल है। कमान अधिकारी पी. के. चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी प्रकार की प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान बालिका कैडेटों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कैडेटों से बातचीत की और उन्हें जीवन में केंद्रित रहने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का इस्तेमाल समझदारी से करने व अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की सलाह दी। शिविर के दौरान कैडेटों को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग और सैन्य इतिहास सहित विभिन्न सैन्य डोमेन सिखाए गए।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।