Search
Close this search box.

सुशासन के प्रतीक भारतरत्न से सम्मानित देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*जन्मदिवस पर याद किए गए मालवीय एवं अटल*

भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारतरत्न मदनमोहन मालवीय के वें जन्मदिवस तथा भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने दोनों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि मदनमोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई हमारे देश के गौरव हैं। दोनों ने देश को आगे बढ़ाने में महती भूमिका निभाई।

इतिहास एवं संस्कृति विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि मदनमोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध करने में महती भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मालवीय ने लोगों से चंदा मांगकर बीएचयू जैसे सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना की।इसी तरह हमारे महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल ने भी विभिन्न शिक्षण संस्थानों की स्थापना की।

 

कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि मदनमोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई ने भारत को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सीनेटर डॉ. रंजन यादव ने कहा कि युवाओं को मदनमोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई के विचारों से प्रेरणा ग्रहण करने की जरूरत है।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला प्रमुख डॉ. दिलीप कुमार दिल, जिला संयोजक नवनीत यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद, नीतीश यादव, मनीष यादव, समीक्षा यदुवंशी, अंकित आनंद, बालकृष्ण कुमार, सत्यम कुमार, अंशु कुमार, रवि रंजन कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE