Search
Close this search box.

सर्वेक्षण में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सेवा में,
विभागाध्यक्ष, सभी स्नातकोत्तर विभाग, बीएनएमयू, मधेपुरा
प्रधानाचार्य, सभी अंगीभूत, संबद्ध एवं निजी महाविद्यालय, बीएनएमयू, मधेपुरा
विषय : सर्वेक्षण में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु।
महाशय, महाशया।
उपर्युक्त विषयक निदेशानुसार सूचित करना है कि भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के आलोक में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स (एनटीएफ) का गठन किया गया है। टास्क फोर्स ने 8 अगस्त, 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है। यह शिक्षा संस्थानों के छात्रों, उनके अभिभावकों, संकाय सदस्यों, मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और संस्थागत प्रतिनिधियों सहित प्रमुख हितधारकों से विविध दृष्टिकोण एकत्र करने के लिए एक केंद्रीय मंच के रूप में कार्य करती है।

संप्रति एनटीएफ की वेबसाइट पर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक सर्वेक्षण हो रहा है। इसमें विभिन्न विषयों पर गोपनीय और गुमनाम प्रतिक्रियाएँ मांगी गई हैं। इनमें परिसर का वातावरण, समावेशिता एवं अपनापन,
संकट एवं प्रणालीगत भेदभाव के स्रोत; मौजूदा शिकायत निवारण एवं मानसिक-स्वास्थ्य सहायता प्रणालियाँ और
छात्र कल्याण तंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव प्रमुख हैं।

ज्ञात हो कि यूजीसी, नई दिल्ली एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना द्वारा इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पत्र प्राप्त हुआ है। अतः अनुरोध किया है कि स्वयं सर्वेक्षणों में भाग लें और इसमें व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने की हरसंभव कोशिश की जाए। इस सर्वेक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और इसे छात्रों, उनके अभिभावकों, संकाय सदस्यों और अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के बीच व्यापक रूप से प्रचारित किया जाए। इस सूचना को (लिंक https://ntf.education.gov.in सहित) अपने वेबसाइट और सूचना पट्ट पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए और इसका ई. मेल एवं वाट्सएप के माध्यम व्यापक प्रसार-प्रसार किया जाए।

नोट : सर्वेक्षण में प्रतिभागिता के उपरांत उसका प्रतिवेदन (स्क्रीन सॉट सहित) वाट्सएप 9934629245 पर उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।

*सर्वे का लिंक* : https://ntf.education.gov.in

बहुत-बहुत धन्यवाद।

*माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार*
कुलसचिव/ कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस)

READ MORE