*श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मंगलवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने इस कठिन समय से राष्ट्रीय एकजुटता पर बल दिया और इस घटना के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि आतंकवाद एक कायराना हरकत है। यह पूरी मानवता के लिए कलंक है। इसे जड़मूल से समाप्त करने के लिए वैश्विक एकजुटता की जरूरत है।
इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने महाविद्यालय का शोक-संदेश प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया कि महाविद्यालय परिवार निर्दोष नागरिकों पर किए गये बर्बर एवं अमानवीय हमले की निंदा करता है। इस हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवाई उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
सभा के अंत में सबों ने दो मिनट का मौन रखकर सभी दिवंगतों की आत्मा का शांति हेतु प्रार्थना की और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे उनके परिजनों को इस असह्य दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, आदर्श कॉलेज, मधेपुरा के सचिव ई. प्रणव प्रकाश, उपकुलसचिव (परीक्षा) डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सज्जाद अख्तर, डॉ. कुमार सौरभ, अमित कुमार, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, अमित आनंद, डॉ. आशुतोष झा, डॉ. ललन कुमार, मो. नदीम अहमद अंसारी, गुंजन लाल पटेल सुप्रिया सुमन, विनीत राज अमित कुमार आनंद प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, अर्जुन शाह, राजीव कुमार रंजन, विनोद कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, मोती कुमार यादव, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।