Search
Close this search box.

शिक्षक के साथ हुए दुर्व्यवहार की भर्त्सना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*शिक्षक के साथ हुए दुर्व्यवहार की भर्त्सना*

शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की एक आपात बैठक सोमवार को अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से एमएड की परीक्षा के दौरान वीक्षण दायित्वों का निर्वहन करते समय एक शिक्षक पर एक परीक्षार्थी द्वारा हाथ उठाने तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने की घटना की कड़ी भर्त्सना की गई। सदस्यों ने कहा कि सभी शिक्षकों की सुरक्षा तथा उनके मान-सम्मान की रक्षा हेतु हरसंभव कदम उठाने पर जोर दिया।

बैठक का संचालन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. स्वर्णमणि, संयुक्त सचिव डॉ. कुमार सौरभ, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यासमीन रसीदी, संजीव कुमार सुमन, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मधुनंदा, डॉ. कुमार गौरव आदि उपस्थित थे।