*विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में सभी शिक्षकों एवं कुछ प्रमुख विद्यार्थियों की बैठक शुक्रवार को समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस अवसर पर समन्वयक ने कहा कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हरसंभव सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर दंडात्मक कार्रवाई से भी परहेज नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा फार्म भरने हेतु सैद्धांतिक परीक्षा में 75 प्रतिशत और प्रायोगिक परीक्षा में 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए लगातार पत्र एवं वाट्सएप के माध्यम से सूचना प्रेषित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विभाग में कक्षाओं की मॉनेटरिंग हो रही है। इसके लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति को लाल, पीला एवं हरा तीन जोन में बांटा गया है। लगातार दो माह तक लाल जोन में रहने वाले विद्यार्थियों का नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग में नियमित रूप से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन हो रहा है। प्रायोगिक कक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु नए लैब का निर्माण कराया जाए ऊ
है। विभागीय पुस्तकालय में नई- नई पुस्तकों की आपूर्ति कराईं गई है ।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष के. के. भारती ने कहा कि विभाग में समन्वय के प्रयास से विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन के अलावा खेलकूद आदी की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
अब विद्यार्थियों की यह जिम्मेदारी है कि वे कक्षाओं में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।जिनकी उपस्थिति संतोषजनक नहीं होगा, उनके आवेदन कोई किसी भी प्रकार के वित्तीय लाभ हेतु अग्रसारित नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष कुमार, असीम आनंद, नीतीश कुमार, अभिषेक सिन्हा, अमरदीप कुमार, मन्ताशा फातिमा, आयुष कुमार सिंह, स्वाति कुमारी, प्रतीक कुमार, काजल कुमारी, अमलेश कुमार, नितीश कुमार, राजेश कुमार, आस्था कुमारी, काजल कुमारी, आयुष कुमार, रवि आनंद, विशाल कुमार, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, राजदीप कुमार, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे।














