राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में राज्य के उन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री महाविद्यालय (सरकारी/ निजी) की स्थापना किये जाने की घोषणा की गई है, जहाँ पूर्व से अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय संचालित / प्रस्तावित नहीं है। बजट अभिभाषण में की गई उक्त घोषणा के अनुपालन में विभागीय स्तर से अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु राज्य के विश्वविद्यालयों के नियंत्रणाधीन संचालित महाविद्यालयों की प्रखंडवार सूची/विवरणी प्राप्त किया जाना अत्यावश्यक है।














