Search
Close this search box.

विचार-परिवार मिलन समारोह आयोजित*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*विचार-परिवार मिलन समारोह आयोजित*

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को देर शाम विचार-परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अभाविप की स्थापना 9 जुलाई, 1949 को देश के कुछ गिने-चुने राष्ट्रवादी विचारकों द्वारा की गई थी। आज इस संगठन में 60 लाख सदस्य हैं और यह दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन गया है।

 

विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य स्वदेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें युवाओं की महती भूमिका निभानी है।

 

विषय प्रवेश करते हुए विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री अभाविप अपने 36 आयामों में कार्य कर रहा है। इसमें शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ राष्ट्र-निर्माण एवं पर्यावरण- संरक्षण के कार्य शामिल हैं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि अभाविप ‘राष्ट्र प्रथम’ के आदर्शों पर आधारित संगठन है।यह इस आदर्श को मानने वाले विचार परिवार के सभी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करता है।

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।

अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख दिलीप दिल ने स्वागत भाषण दिया। विभाग संयोजक सौरभ यादव ने मधेपुरा में अभाविप के गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू सनातन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने किया।‌

 

कार्यक्रम के आयोजन में अभाविप के प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख डॉ. रंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश सिंह यादव, जिला सह संयोजक मेघा कुमारी, नगर मंत्री अंकित आनंद ,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

इस अवसर पर ललन, राहुल यादव, अरविंद अकेला, अमित बिहारी, संतोष राज, हर्ष सिंधु, गणेश पीटर, राहुल कुमार, राजीव जी, गोपी पंडित, अभिषेक साह, अमित बिहारी, विकास भार्गव,नवीन कुमार, अरविंद कुमार सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE