Search
Close this search box.

विकसित भारत क्विज में की गई सामूहिक भागीदारी*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*विकसित भारत क्विज में की गई सामूहिक भागीदारी*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में माय भारत पोर्टल एवं माय गवर्मेंट पोर्टल पर आयोजित विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता (ऑनलाइन) में सामूहिक भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए बिहार को एक लाख भागीदारी का लक्ष्य दिया गया है। अतः अंतिम तिथि पंद्रह अक्टूबर तक इसमें मधेपुरा की अधिकाधिक भागीदारी अपेक्षित है।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व और अपनी प्रतिभा का मंच देना है। इसमें कोसी क्षेत्र के युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपनी योग्यता एवं क्षमता का परिचय देना चाहिए।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने बताया कि क्विज पूरी तरह नि:शुल्क है। इसमें दस मिनट में मात्र बीस वस्तुनिष्ठ प्रश्न को हल करके सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर दर्जनों एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक तथा सामान्य विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

इनमें रामरेश कुमार, आलोक कुमार, सत्यम कुमार, धनंजय कुमार, गौरव कुमार, हिमांशु कुमार, त्रिलोक कुमार, अभिनव रमन, हिमांशु कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार, शिवम् राज, गोपाल कुमार, राजनंदन कुमार, अतिकुर रहमान, हरजीत सिंह, खुशी कुमारी, आयुष कुमार,मुनचुन कुमारी, प्रिया कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि प्रमुख हैं।

READ MORE