*वन महोत्सव अंतर्गत पौधारोपण*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में 7 जुलाई, 2025 (सोमवार) को वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि वन महोत्सव एक सप्ताह का वृक्षारोपण उत्सव है, जो जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। यह एक महान पारंपरिक भारतीय त्योहार है, जो प्रकृति-पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि वन महोत्सव पेड़ों के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में अधिक सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें इस अवसर पर अपने आस-पास अधिकाधिक पौधे लगाने का प्रयास करना चाहिए।
समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों में देवता का निवास माना गया है। इसलिए हम पेड़-पौधों की पूजा करते हैं। इस धार्मिक मान्यता के पीछे गहरे पर्यावरणीय निहितार्थ हैं।
उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में विभाग लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। यहां नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन के अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय गतिविधियां भी संचालित हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर विज्ञान के साथ-साथ मानवीय मूल्यों एवं सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ने का प्रयास हो रहा है। इसी कड़ी में गत दिनों एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भी पौधारोपण किया गया था। सोमवार को वन महोत्सव के अंतर्गत अमरुद के पांच पौधे लगाए गए। गुरूवार को एक पेड़ गुरु के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय, मधेपुरा के गृह विज्ञान विभाग में शिक्षिका सुधा कुमारी, विभागाध्यक्ष के. के. भारती, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रभारी नीतीश कुमार, वर्ग तालिका प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, बीसीए के कार्यालय सहायक रणवीर कुमार उर्फ बबलू, राजदीप कुमार, बीबीए के कार्यालय सहायक सावन कुमार उर्फ रूपेश, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे।