*वंदे मातरम् का सामूहिक गायन संपन्न*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि वन्दे मातरम् का सम्मान करना सभी भारतवासियों का पुनीत कर्तव्य है।
इस अवसर पर परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार, उप कुलसचिव (परीक्षा) डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार राणा, नारायण ठाकुर, डॉ. अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे।














