Search
Close this search box.

रोजगार प्रशिक्षण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोजगार प्रशिक्षण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

 

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा एवं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के बीच रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है।

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि इस समझौते से विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। आगे विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा।

 

दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार महाविद्यालय के सभी वोकेशनल कोर्सों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इस अवसर पर बीसीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्ण कांत, कार्यालय सावन कुमार उर्फ रुपेश, आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के कार्यक्रम प्रमुख बिभूति, रजनी रंजन, अमन कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

READ MORE