Search
Close this search box.

*रेड रन प्रतियोगिता 22 अगस्त, 2025 को*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*रेड रन प्रतियोगिता 22 अगस्त, 2025 को*

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा मैदान में 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को अपराह्न तीन बजे से रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित है। इसमें प्रत्येक महाविद्यालय से पांच स्वयंसेवक (बालक) एवं पांच स्वयंसेविका (बालिका) का भाग लेना अपेक्षित है।

इस संबंध में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि रेड रन प्रतियोगिता में अपने महाविद्यालय के दस स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं सहित सबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सहयोग के लिए एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी सरवर मेंहदी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व कोच डॉ. रामकृष्ण यादव एवं नेशनल एकेडमी के निदेशक जयराम को भी सहयोग हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

READ MORE