Search
Close this search box.

Hindi। मैनेजर पांडेय को जन्मदिन की बधाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

साहित्य के समाजशास्त्रीय अध्ययन के प्रबल पक्षधर, गोपालगंज (बिहार) जिलावासी, जेएनयू के प्रख्यात शिक्षक, हिन्दी समालोचना के शिखर-व्यक्तित्व आदरणीय प्रो. मैनेजर पांडेय जी 80वें वर्ष में आज प्रवेश कर गये हैं। आज उनका जन्मदिन है। तस्वीर जे.एन.यू.में आयोजित एक सेमिनार की है,जिसकी अध्यक्षता सर ने की थी और इसमें बतौर वक्ता मुझे भी शामिल होने का सौभाग्य मिला था। पूर्व की मुलाकातें भी तब ताजा हो गई थीं।सर के स्वस्थ, सुखी और सतत सृजनशील जीवन हेतु शतशः मंगलकामनाएं ताकि साहित्य में विचारों का जनतंत्र काबिज रहे।

-डॉ सुनील कुमार पाठक, जनसंपर्क पदाधिकारी, राजभवन, पटना, बिहार

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।