Search
Close this search box.

असम में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में बिहार ने लहराया झंडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश में प्राप्त किया पहला स्थान*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*असम में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में बिहार ने लहराया झंडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश में प्राप्त किया पहला स्थान*

असम राज्य के नलवाड़ी स्थित कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता का रविवार को समापन हुआ। इसमें बिहार का प्रतिनिधित्व बीएनएमयू, मधेपुरा एवं पीयू, पूर्णिया की टीम ने किया।

शिविर के दौरान सभी राज्यों में अपने यहां की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया‌।बिहार की टीम ने पूरी श्रद्धा के साथ अपनी सांस्कृतिक गतिविधि के कार्यक्रम में छठ त्यौहार मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के परिणाम में बिहार के टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसमें दलनायक प्रेमनाथ आचार्य, अभिषेक आचार्य, आनंद आशीष, आन्या कुमारी, प्रकाश कुमार, अन्नू कुमारी, सूरज कुमार, सरिता कुमारी, सुंदर कुमार, वर्षा कुमारी, भोला कुमार, निर्जला कुमारी को ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सबों को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रह्लाद आर्य जोशी, रीजनल डायरेक्टर डॉ. डी. कार्तिगेन, युवा पदाधिकारी एनसी ड्योडी, विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डॉ. गुनीन सैकिया के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

बीएनएमयू, मधेपुरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि बिहार टीम के द्वारा असम में किया गया यह प्रदर्शन सराहनीय है। टीम में शामिल बीएनएमयू के सभी सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

READ MORE