*भूपेंद्र जयंती की सारी तैयारी पूरी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री करेंगे उद्घाटन*
*जयंती समारोह में भूपेंद्र बाबू की राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन सफर पर होगी चर्चा*
प्रखर समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी, विचारक भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती पर सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को शनिवार देर शाम as अंतिम रूप दे दिया गया।भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने विचार मंच की ओर से जारी बयान में बताया कि भूपेंद्र जयंती समारोह को सफल बनाने में विचार मंच एवं स्थानीय मुखिया किशोर कुमार एवं उनकी टीम द्वारा लगभग एक महीने से चल रही तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया । सचिव परमेश्वरी यादव ने कार्यक्रम में
अशोक कुमार सिंह,पूर्व मंत्री,बिहार सरकार,प्रो चंद्रशेखर,सदर विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार,डॉक्टर एन के यादव ,एमएलसी,गौतम कृष्णा,विधायक,आर पी गुप्ता ,विधायक,विजय कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी अरुण कुमार,पूर्व विधायक,चंद्रहास चौपाल,पूर्व विधायक के भाग लेने की पुष्टि करते हुए कहा कि वरीय नेता एवं पूर्व मंत्री बिहार सरकार अशोक कुमार सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर मुख्य अतिथि होंगे साथ ही आमंत्रित विधायक , विधानपार्षद एवं अन्य हस्तियां विशिष्ट अतिथि की भूमिका में होंगे।उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी भूपेंद्र नारायण मंडल के राजनीतिक एवं सामाजिक सफर पर उनके चाहने वालों का जुटान होगा।वहीं स्थानीय स्तर के शिक्षाविदों एवं गणमान्य लोगों को भी भूपेंद्र बाबू के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा।

*भूपेंद्र बाबू की जयंती के अवसर पर संत रविदास सहित स्थानीय हस्तियों को भी दी जाएगी श्रद्धांजलि*
स्वागताध्यक्ष स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ सिंहेश्वर के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि सारी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है।मुख्य मंच जहां पूरी तरह तैयार कर दिया गया है वहीं नारियल विकास बोर्ड और सुखासन एंट्री प्वाइंट पर शिक्षा दधीचि कीर्ति नारायण मंडल,स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी प्रसाद यादव,शहीद चूल्हाय यादव,प्रथम प्रमुख उपेन्द्र यादव के सम्मान में तोरण द्वार लगाए गए हैं।उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन परिसर एवं स्थानीय लोग पूरी तरह भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह के लिए तैयार है,अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने अपील की।

एक फरवरी ,रविवार को भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह के स्वागताध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया एवं सिंहेश्वर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि आयोजन को लेकर सरकार भवन सुखासन परिसर पूरी तरह तैयार किया जा रहा है।अतिथियों के स्वागत में किसी प्रकार की कमी न रहे इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है।विशाल मुख्य मंच जहां अंतिम रूप में है वहीं मुख्य जगहों पर तोरण द्वार भी लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि विचार मंच के सहयोग से सुखासन पंचायत में भूपेंद्र बाबू सरीखे हस्तियों की जयंती का आयोजन सुखद है इसको सफल बनाना सबकी जवाबदेही है।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की।














