Search
Close this search box.

बीसीए विभाग में हुआ 23 नामांकन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*बीसीए विभाग में हुआ 23 नामांकन*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में मंगलवार तक 23 नामांकन हो चुका है। मंगलवार को प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में 8 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को एक बैठक आयोजित कर नामांकन की प्रगति की समीक्षा की गई।

 

प्रधानाचार्य ने बताया कि यहां नामांकन हेतु साठ सीटें निर्धारित हैं और सभी सीटों के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार तक निर्धारित है।

 

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नामांकन के सुगम संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। नामांकन से जुड़े सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को निदेशित किया गया है कि किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत नहीं हो।

समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि विद्यार्थी पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न पांच बजे तक सभी अभिलेखों के साथ विभाग आकर नामांकन करा सकते हैं। कुल नामाकंन शुल्क नौ हजार रुपए है। एससी-एसटी के लिए शुल्क आठ हजार सात सौ साठ निर्धारित है।

विभागाध्यक्ष के. के. भारती ने बताया कि प्रधानाचार्य एवं समन्वयक के आदेशानुसार विद्यार्थियों की सहायता हेतु विभाग में मे आई हेल्प यू काउंटर भी लगाया गया है।

READ MORE