*बीसीए विभाग में दीक्षारंभ समारोह आयोजित*
कक्षा का कोई विकल्प नहीं है : प्रधानाचार्य
—-
विद्यार्थी जीवन में कक्षा का काफी महत्व है। नियमित कक्षा में आकर सामान्य विद्यार्थी भी बेहतर कर सकते हैं। इसलिए सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेना आवश्यक है।
यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव कही। वे सोमवार को बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग द्वारा आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पढ़ाई करना ही सबसे बड़ी पूजा है। विद्यार्थी अर्जुन की तरह अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए एकलव्य की तरह एकनिष्ठभाव से अथक परिश्रम करें।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सिर्फ डिग्री नहीं लें, हुनर भी विकसित करें। जिनमें जिज्ञासा रहेगी, तो आगे बढ़ेंगे।
*सुनिश्चित करें शत- प्रतिशत उपस्थिति*
स्वागत भाषण देते हुए समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार बीसीए विभाग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निमित्त कई प्रयास किए जा रहे हैं। यहां नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। विभागीय पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कि बीसीए विभाग में प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से एक-एक घंटे की चार कक्षाओं का संचालन हो रहा है। प्रत्येक दिन कक्षाओं का विवरण कक्षा-संचालन पंजी में दर्ज किया जा रहा है, जिसमें शिक्षक अपने द्वारा पढ़ाए गए टॉपिक का नाम भी दर्ज कर रहे हैं। आगे प्रत्येक सप्ताह किसी एक विषय पर दो घंटे का एक विभागीय सेमिनार आयोजित करने की योजना है।
*काफी बेहतर कार्य कर रहा है विभाग*
कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष के. के. भारती ने कहा कि विभाग काफी बेहतर कार्य कर रहा है। यहां से उनके परिवार के तीन बच्चे डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और तीनों अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर आशीम आनंद ने कहा कि प्रधानाचार्य एवं समन्वयक के नेतृत्व में विभाग प्रगति की ओर अग्रसर है।
इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे नियमित रूप से कक्षा में आएंगे।
इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष कुमार एवं नीतीश कुमार कर्मचारी रणवीर कुमार, राजदीप, अशोक मुखिया एवं प्रथम सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं सालनी कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी जयसवाल, ज्योति कुमारी, श्वेत कमल, बृजेश कुमार, अंकित कुमार, रौनक कुमार, विशाल कुमार, नितीश कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, मो. अल्तमस, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, कौशल कुमार, शिवम कुमार, प्रशांत कुमार, अमरजीत कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, आंचल कुमारी, परिधि परिधि, ज्ञानदीप कुमार आदि उपस्थित थे।