Search
Close this search box.

बिहार के माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की सीनेट की 25वीं बैठक में भाग लिया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की सीनेट की 25वीं बैठक में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में शोध कार्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए तथा आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, डिफेंस स्टडीज, साइबर क्राइम आदि से संबंधित विषयों का कोर्स शुरू किया जाना चाहिए। विद्यार्थियों को नौकरी की तलाश करने के बजाए उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इसके लिए इससे संबंधित नये विषयों की पढ़ाई शुरू करने की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्यमी बनने हेतु आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का गठन किया जायेगा।

 

उन्होंने शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने हेतु सीनेट के सदस्यों से विश्वविद्यालय के विषयों में रूचि लेने और सालोंभर सक्रिय रहने को कहा।

 

#RBBihar

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।