बिहार की टीम के छठ त्योहार मनाने वाले प्रदर्शन से आश्चर्यचकित मिनी इंडिया ने खड़े होकर किया अभिवादन।
असम के नलवाड़ी स्थित कुमार भास्कर वर्म संस्कृत पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। बिहार के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के 10 सदस्य टीम साथ दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए उपर्युक्त विश्वविद्यालय पहुंची हुई है। बिहार की टीम ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति इतने संजीदा तरीके से दी की उपस्थिति उक्त विश्वविद्यालय के कुलपति सहित पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए प्रतिभागी और शिक्षकों ने खड़े होकर छठी मैया के जयकार लगाए।

मालूम हो कि छठ त्यौहार को सांस्कृतिक गतिविधि में रूप में शामिल करने को लेकर बिहार के टीम ने पूरे दिन व्रत किया इसके उपरांत देर संध्या केलवा के पास पर उगेगा सूरजमल, पहिले पहिल हम कैनी छठि भैया बरत तोहार सहित कई अन्य गण ऑन के साथ अपनी प्रस्तुति दी इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति दो प्रहलाद आर्य जोशी सहित अन्य ने भी अर्घ देकर उक्त कार्यक्रम में अपने भागीदारी दी।

इसके साथ ही गुरुवार को दिन के पहले सेशन में जहां विद्वान भक्तों के माध्यम से स्वयंसेवकों को कई प्रकार के टेक्निकल जानकारियां उपलब्ध कराई गई तो वहीं दूसरे सेशन में आयोजित 2047 तक विकसित भारत में युवाओं की भूमिका पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पूर्णिया विश्वविद्यालय की वर्षा कुमारी एवं भूपेंद्र नारायण मंडल मधेपुरा विश्वविद्यालय के सूरज कुमार ने अपना सर्वश्रेष्ठ वक्तव्य प्रस्तुत किया।














