*प्रो. कौशल किशोर के निधन पर शोकसभा का आयोजन*
सुप्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. कौशल किशोर मंडल (19.11.1943- 26.01.2026) के निधन पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया।

सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि प्रो. मंडल एक महान शिक्षाविद एवं समाजसेवी थे। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

उन्होंने बताया कि अतलखा (सहरसा) के मूल निवासी थे और संपत्ति वार्ड नं. 18. विद्यापुरी मुहल्ला, मधेपुरा में रहते थे। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय, पटना से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर तथा बी. आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी।

उन्होंने बताया कि प्रो. मंडल ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के राजनीति विज्ञान विभाग में 11 जनवरी 1965 से 07 जनवरी, 1981 तक सेवा दी थी। उनका इस महाविद्यालय से गहरा लगाव था और वे यहां के कार्यक्रमों में उदारतापूर्वक भाग लेते थे।

विषय प्रवेश कराते हुए अर्थपाल डॉ. रत्नदीप ने बताया कि प्रो. मंडल 8 जनवरी, 1981 से 14 मार्च, 2001 तक बी. एन. एम. भी. कॉलेज, मधेपुरा तथा 15 मार्च, 2001 से 31 जनवरी, 2003 तक पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य रहे। उन्होंने 31 जनवरी, 2003 से 30 नवंबर, 2003 तक मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज, सहरसा में प्रधानाचार्य की भूमिका निभाई और वहीं से सेवानिवृत्त हुए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो. मंडल ने बीएनएमयू , मधेपुरा में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया था। वे 12 दिसम्बर, 2004 से 11 दिसम्बर, 2007 तक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के प्रति कुलपति रहे और विश्वविद्यालय के विकास में अहम योगदान दिया।

उन्होंने बताया कि प्रो. मंडल का साहित्य एवं संस्कृति से गहरा लगाव था। वे कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन, मधेपुरा तथा भूपेन्द्र विचार मंच, मधेपुरा के अध्यक्ष भी थे। वे डॉ. राम मनोहर लोहिया सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थान, मधेपुरा संस्थापक अध्यक्ष भी थे।

सभा में बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार राणा, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. कुमार सौरव, सीनेटर डॉ. रंजन कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मिन्टू कुमार मेनन, डॉ. आशुतोष झा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सभा के प्रारंभ में सभी लोगों ने प्रो. मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंत में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुमार गौरव, असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार सुमन, डॉ. भारती कुमारी, डॉ. विकास आनंद, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, डॉ. गौरव कुमार चौधरी, संतोष कुमार सेट्ठी, डॉ. वीरभद्र, नारायण ठाकुर, अर्जुन शाह, डॉ. अशोक कुमार अकेला, प्रधान सहायक विवेकानंद, भंडारपाल कामेश्वर प्रसाद यादव, लेखापाल मो. हामिद राजा, विनोद कुमार, आशीष कुमार झा, रणवीर कुमार, महेश कुमार, अशोक मुखिया, मोती कुमार यादव, सुनील कुमार, बबलू महतो एवं बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।













