पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा की मेजबानी में पार्वती साइंस कॉलेज, कीर्ति क्रीड़ा मैदान, पथराहा, मधेपुरा में आयोजित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष /महिला) प्रतियोगिता 2025- 26 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह 5 दिसंबर, 2025 को संपन्न हुआ।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ) विमलेंदु शेखर झा के द्वारा सभी विजेता एथलीटों को गोल्ड, सिल्वर, और ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों के लिए विश्वविद्यालय स्तर से महाविद्यालय को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।खिलाड़ियों को खेल की प्रॉपर जर्सी में नहीं देख कर उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि खेल मद में विद्यार्थियों से ली जा रही राशि से खेल की जर्सी उपलब्ध करवाएँ। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में पढ़ाई के साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अंतर महाविद्यालय एथलीट प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ ऑल ओवर चैंपियन रहा। ऑल ओवर चैंपियन में दूसरे स्थान पर एमएलटी कॉलेज, सुपौल और तीसरे स्थान पर हिंदी पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू, मधेपुरा रहा।

सर्वाधिक मेडल प्राप्त करके पीजी डिपार्टमेंट, बीएनएमयू मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ऑल ओवर गर्ल्स चैंपियन और नीतीश कुमार यूवीके कॉलेज, कड़ामा ऑल ओवर बॉयज चैंपियन रहा।

100 मी पुरुष फाइनल दौड़ में 12 मिनट 40 सेकंड में अपनी दौड़ समाप्त कर नीतीश कुमार यूवीके कॉलेज कड़ामा पहले स्थान पर तारीक अनवर एलएनएमएस कॉलेज, वीरपुर दूसरे स्थान पर और प्रेमाशीष कुमार एम एल टी कॉलेज सहरसा तीसरे स्थान पर रहे।

100 मी महिला वर्ग में कुमारी मुस्कान पीजी हिंदी डिपार्टमेंट बीएनएमयू मधेपुरा पहले स्थान पर, संजन कुमारी पीएस कॉलेज, मधेपुरा दूसरे स्थान पर और निशा कुमारी मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा तीसरे स्थान पर रही।
200 मी पुरुष दौड़ फाइनल में तारीक अनवर एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर पहले स्थान पर ओमप्रकाश एमएलटी कॉलेज सहरसा दूसरे स्थान पर और बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ के आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।

200 मी महिला दौड़ फाइनल में पीजी हिंदी डिपार्मेंट बीएनएमयू की कुमारी मुस्कान पहले स्थान पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की निशा कुमारी दूसरे स्थान पर और बीएन एमवी कॉलेज साहुगढ़ की प्रीति कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

400 मी दौड़ पुरुष फाइनल में यूवीके कॉलेज कड़ामा के नीतीश कुमार पहले स्थान पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के सुरेश कुमार दूसरे स्थान पर और एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर के तारीक अनवर तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं 400 मी महिला दौड़ फाइनल में टीपी कॉलेज मधेपुरा की शिवानी कुमारी पहले स्थान पर, एचएससी कॉलेज उदाकिशुनगंज की मुस्कान खातून दूसरे स्थान पर और आदर्श कॉलेज घैलाढ़ की सोनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही।
1500 मी पुरुष दौड़ फाइनल में एम एल टी कॉलेज, सहरसा के भवेंद्र कुमार ने पहला, टीपी कॉलेज मधेपुरा के मोहम्मद मनताज आलम ने दूसरा और ईस्ट एन वेस्ट डिग्री कॉलेज, सहरसा के दीपक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

1500 मी महिला दौड़ फाइनल में एएस कॉलेज, उदाकिशुनगंज की मुस्कान खातून ने पहला, आदर्श कॉलेज घैलाढ की नीतू कुमारी दूसरा और पीएस कॉलेज, मधेपुरा की संजन कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
5000 मी दौड़ पुरुष वर्ग में हिमांशु कुमार आरएम कॉलेज, सहरसा ने पहला, एमएलटी कॉलेज, सहरसा के भवेंद्र कुमार ने दूसरा और आरएम कॉलेज, सहरसा के चंद्रशेखर कुमार तीसरा स्थान प्राप्त किया।
5000 मी महिला वर्ग में एमएलटी कॉलेज, सहरसा की सुलेखा कुमारी पहले स्थान पर एलएनएमएस कॉलेज, बीरपुर की कल्पना कुमारी दूसरे स्थान पर और एलएनएमएस कॉलेज, वीरपुर की निभा कुमारी तीसरे स्थान पर रही ।
लंबी कूद पुरुष वर्ग में एमएलटी कॉलेज, सहरसा के ओमप्रकाश कुमार ने पहला, एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्रेमाशीष कुमार ने दूसरा और मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के सुरेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद महिला वर्ग में पीजी हिंदी डिपार्टमेंट बीएनएमयू की कुमारी मुस्कान ने पहला, एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर की नीतू कुमारी दूसरे स्थान पर और पीएस कॉलेज, मधेपुरा की लक्ष्मी कुमारी तीसरे स्थान पर रही ।
ट्रिपल जंप में बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ के आशीष कुमार पहले स्थान पर मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की सुरेश कुमार दूसरे स्थान पर और डिग्री कॉलेज सुपौल के आयुष आनंद तीसरे स्थान पर रहे ।
ट्रिपल जंप महिला कूद में बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ की अनुपम कुमारी पहले स्थान पर और आरजेएम कॉलेज, सहरसा की दुर्गेश कुमारी दूसरे स्थान पर और एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर की निभा कुमारी तीसरे स्थान पर रही।
जैवलिन थ्रो में बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ के सौरभ कुमार पहले स्थान पर टीपी कॉलेज के सबीन कुमार दूसरे स्थान पर और एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर के तारीक अनवर तीसरे स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में पीएस कॉलेज, मधेपुरा की लक्ष्मी कुमारी कुमारी पहले स्थान पर और बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ की लूसी कुमारी दूसरे स्थान पर रही ।
शॉटपुट थ्रो (गोला प्रक्षेपण)में बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ के सौरभ कुमार पहले स्थान पर, एम एल टी कॉलेज, सहरसा के ओम प्रकाश कुमार दूसरे स्थान पर और टीपी कॉलेज, मधेपुरा के सबीन कुमार तीसरे स्थान पररहे। शॉट पुट थ्रो महिला वर्ग में टीपी कॉलेज, मधेपुरा की शिवानी कुमारी पहले स्थान पर, बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ की नीपु कुमारी दूसरे स्थान पर और बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ की नीतु कुमारी तीसरे स्थान पर रही ।
डिस्कस थ्रो में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्रियरंजन कुमार पहले स्थान पर एम एल टी कॉलेज, सहरसा के प्रेमाशीष दूसरे स्थान पर और आरएम कॉलेज, सहरसा के चंद्रशेखर कुमार तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में पीजी डिपार्टमेंट हिंदी की कुमारी मुस्कान पहले स्थान पर और टीपी कॉलेज मधेपुरा की शिवानी कुमारी दूसरे स्थान और एम एल टी कॉलेज, सहरसा की सुलेखा कुमारी तीसरे स्थान पर रही।
4×100 मी पुरुष रिले में एमएलटी कॉलेज, सहरसा पहले स्थान पर, बीएनएमवी कॉलेज, साहूगढ़ दूसरे स्थान पर और एसएके कॉलेज, मधेपुरा तीसरे स्थान पर रहा। 4×100 मीटर रिले दौड़ में पीएस कॉलेज, मधेपुरा महिला वर्ग में पहले स्थान पर, बीएनएमवी, साहुगढ़ दूसरे स्थान पर और आरजेएम कॉलेज, सहरसा तीसरे स्थान पर रहा।
4×400 रिले दौड़ पुरुष में बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ पहले स्थान पर, एमएलटी कॉलेज, सहरसा दूसरे स्थान पर और एसएडी कॉलेज, मधेपुरा तीसरे स्थान पर रहा।
4x 400 रीले दौड़ महिला वर्ग में पीएस कॉलेज, मधेपुरा पहले स्थान पर और बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ दूसरे स्थान पर और आरजेएम कॉलेज सहरसा तीसरे स्थान पर रहा ।
पुरस्कार समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. इम्तियाज़ अंजुम, क्रीड़ा सह सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक प्रो.(डॉ.) मोहम्मद अब्दुल फजल और उपनिदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. अशोक कुमार, सिण्डिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने संबोधित किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय से खेल अधिकारी, निर्णायक मंडल के सदस्यों और सभी ऑफिसियलों को सम्मानित किया गया। खेल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खेल गुरु एवं प्रशिक्षक श्री संत कुमार, पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के खेल अधिकारी भानु कुमार, डॉ राम सिंह महेश मिश्रा आशीष ओम, मनीष कुमार, कुणाल किशोर, जमशेद, हरिनारायण, पिंटू और मंच संचालक प्रो. अजय अंकोला को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ) पवन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और खिलाड़ियों को खेल के प्रति गहरी रुचि लेते हुए माननीय कुलपति महोदय के सपनों को साकार करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बर्सर डॉ अशोक कुमार पोद्दार, डॉ ललन कुमार ललन, रीता कुमारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ राम सिंह, डॉ राजीव जोशी, डॉ मनोज कुमार, डा सतीश कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ प्रभु कुमार गुप्ता, डॉ कृशानु दयासी, डॉ. धनंजय कुमार,डॉ. श्याम कुमार, डॉ सुजीत कुमार, डॉ अलानूर, शिवनाथ गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, चंद्रभूवन कुमार, राहुल, अंशु कुमार सिंह उपस्थित रहे। महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं कृष्णा, मनीषा, किम्मी प्रिया,प्रगति राज, प्रीति राज और गौरी कुमारी के द्वारा गाए हुए राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।















