Search
Close this search box.

परामर्शदात्री समिति की बैठक 19 नवंबर को* कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*परामर्शदात्री समिति की बैठक 19 नवंबर को* कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की परामर्शदात्री समिति की बैठक 19 नवंबर, 2025 (बुधवार) को कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में आहूत होगी। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि वर्ष 2020 के बाद आज तक परामर्शदात्री समिति की कोई बैठक नहीं हुई है। इसके कारण कार्य संपादन में कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है। इसी को दृष्टिपथ में रखते हुए गत दिनों एनएसएस मैनुअल (संशोधित)-2006 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप 29 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और उसकी बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। इससे एनएसएस को गति मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विचार किया जाएगा। इनमें प्रधानाचार्यों की बैठक, कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और स्वयंसेवकों के लिए सात दिवसीय विशेष शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देने का मुद्दा भी प्रमुख है।

उन्होंने बताया कि बैठक में वर्षभर का बजट और विभिन्न महाविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान और कार्यक्रम पदाधिकारियों को पॉकेट एल्वाइंस के भुगतान का मुद्दा शामिल है।

उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने के लिए क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार मधेपुरा पहुंच चुके हैं। समिति के सभी सदस्यों को ई. मेल एवं वाट्सएप के माध्यम से समिति के सभी सदस्यों को सूचना प्रेषित की जा रही है। सदस्यों में कोसी प्रमंडल प्रमंडलीय आयुक्त या उनके प्रतिनिधि, कुलसचिव, निदेशक (उच्च शिक्षा), क्षेत्रीय निदेशक (एनएसएस), ट्रेनिंग, ओरिएंटेशन एंड रिसर्च सेंटर (टीओआरसी), राँची के समन्वयक पदेन सदस्य हैं।

उन्होंने बताया कि समिति में एनएसएस के कार्यों से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। इसमें एनएसएस, पटना के राज्य संपर्क पदाधिकारी, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी कै. गौतम कुमार, सिविल सर्जन, मधेपुरा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला वन पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, मधेपुरा के डब्लूएचओ, मधेपुरा के एसएमओ, भारत स्काउट एंड गाइड, मधेपुरा के संगठन आयुक्त, माय भारत, मधेपुरा के उप निदेशक, प्रांगण रंगमंच, मधेपुरा के अध्यक्ष, बीएनएमयू, मधेपुरा के वित्त पदाधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि समिति में तीन शिक्षकों, चार प्रधानाचार्यों, दो कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा दो स्वयंसेवकों को भी स्थान दिया गया है। सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव, मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रो. (डॉ.) एम. आई. रहमान, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नरेश कुमार को वरिष्ठ शिक्षक के रूप में शामिल किया गया है। आर. जे. एम कॉलेज, सहरसा, एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा, बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल एवं यू. भी. के. कॉलेज, कड़ामा- आलमनगर, मधेपुरा के प्रधानाचार्य को सदस्य बनाया गया है। एम. एच. एम. कॉलेज, सोनवर्षा-सहरसा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार, एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज-मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी सरवर मेंहदी और आर. एम. कॉलेज, सहरसा की स्वयंसेविका गुरप्रीत कौर एवं बी. एन. एम. भी. कॉलेज, मधेपुरा के स्वयंसेवक आनंद आशीष भी समिति में शामिल हैं।

READ MORE