*पत्रकार को पुस्तक भेंट*
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यालय में शनिवार को अमर उजाला, नोएडा के वरिष्ठ संवाददाता उत्कर्ष चतुर्वेदी को अंगवस्त्रम् एवं गाँधी-विमर्श पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव, छात्र नेता डॉ. सारंग तनय, युवा पत्रकार मनीष कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, कार्यालय सहायक तहसीन अख्तर आदि उपस्थित थे।

श्री चतुर्वेदी ने डॉ. शेखर को बधाई दीं और हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए लेखन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वे जानना चाहते हैं कि जिस गाँधी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया, उनका उनकी पत्नी एवं बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ा? डॉ. शेखर ने बताया कि उन्होंने गाँधी-विमर्श में समकालीन विमर्शों को गाँधी की दृष्टि से देखने-समझने की कोशिश की है। आगे वे गाँधी के परिजनों तथा उनके समकालीनों को केंद्र में रखकर लेखन करने का प्रयास करेंगे।















