*पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्री गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल हुए बीएनएमयू के बारह स्वयंसेवक*
बीएनएमयू, मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बारह स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने शुक्रवार को मगध महिला कॉलेज, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लिया। बीएनएमयू के टीम लीडर के रूप में एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. सरवर मेंहदी ने बताया कि सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने परेड में अपने दम खम का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी नृत्य-संगीत का जादू बिखरा। प्रतिभागियों का परेड, संस्कृतिक कौशल तथा साक्षात्कार तीनों में प्राप्त समेकित अंक के आधार पर चयनित किया जाएगा।
पटना में आयोजित चयन शिविर में शामिल स्वयंसेविकाओं में प्रिया राज (टीपी कॉलेज मधेपुरा), अनमोल कुमारी (यूभीके कॉलेज, कडा़मा), नीपु कुमारी (बीएनएमबी कॉलेज मधेपुरा), अर्चना कुमारी (केपी कॉलेज, मुरलीगंज), आकांक्षा (बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस), शिल्पी ज्योति (एएलवाई कॉलेज, त्रिवेणीगंज) शामिल थीं। चयनित स्वयंसेवकों में पीयूष आचार्य (यूवीके कॉलेज, कड़ामा), अब्दुल रहमान (इवनिंग कॉलेज, सहरसा), नरेश कुमार एवं आदित्य रमण (दोनों टीपी कॉलेज, मधेपुरा), अंशु झा आचार्य (यूवीके कॉलेज, कड़ामा) तथा कर्ण सिंह (एमएलटी कॉलेज, सहरसा) शामिल थे।
*नवंबर में ग्वालियर में होगा सेंट्रल जोन का शिविर*
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने आशा व्यक्त की है कि बीएनएमयू के प्रतिभागी राज्य स्तर पर चयनित होने में सफल होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया में सफल स्वयंसेवक को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (सेंट्रल जोन) में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह शिविर नवंबर के प्रथम सप्ताह में ग्वालियर में आयोजित होगा। सेंट्रल जोन में चयनोपरांत स्वयंसेवक को 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले सकेंगे।