तिरंगा रैली 12 अगस्त, 2025 को
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 12 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि रैली को प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार के नेतृत्व में दर्जनों एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में माय भारत प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इस क्वीज प्रतियोगिता पूर्णतः नि:शुल्क है। इसमें 21 से 29 वर्ष की उम्र के युवा भाग लें सकते हैं। यह अवसर 15 अगस्त तक के लिए है। बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार इसमें अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 युवाओं को को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी के साथ सियाचिन यात्रा का अवसर मिलेगा। शीर्ष 25 प्रतिभागियों को रैंडम चयन के माध्यम से चुना जाएगा।