झंडा दिवस कोष हेतु संग्रहित की जाएगी राशि
बीएनएमयू, मधेपुरा द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष हेतु अधिकाधिक राशि संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर एवं कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर के संयुक्त हस्ताक्षर से सभी संबंधितों को एक पत्र जारी किया गया है।

डॉ. शेखर ने बताया कि पूर्व की भाँति इस वर्ष भी सशस्त्र झंडा कोष हेतु राशि संग्रहित की जा रही है। यह धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिह्न झंडे को बांट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है। इस धन-संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य होते हैं। पहला युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, दूसरा सेना में कार्यरत कर्मियों तथा उनके परिवार के कल्याण एवं सहयोग हेतु और तीसरा सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए।

उन्होंने बताया कि गृह विभाग, बिहार सरकर से प्राप्त टोकन पलैग्स, कार स्टीकर्स एवं रसीद बही प्राप्त हुआ है। टोकन फ्लैगस, कार स्टीकर्स की कीमत निर्धारित नहीं है। फिर भी प्रति कार स्टीकर्स के लिए कम-से-कम एक सौ रुपये मात्र एवं टोकन फ्लैग्स के लिए कम-से-कम पचास रुपये मात्र एवं स्वेच्छा से अधिक दी गई राशि को भी स्वीकार किया जाए।

उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि झंडा दिवस कोष हेतु अधिकाधिक राशि संग्रहित कर निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय, पटना को उपलब्ध कराते हुए इसकी सूचना एनएसएस कार्यालय को अनिवार्य रुप से दी जाए।














