Search
Close this search box.

जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद एक ऑनलाइन जांच प्रतियोगिता का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*कुमारी सृष्टि प्रथम*

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा रेड रिबन क्लब (आरआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य एड्स समिति, पटना के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद एक ऑनलाइन जांच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से प्रथम पांच स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि जांच प्रतियोगिता में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की कुमारी सृष्टि ने 50 में 34 अंक प्राप्त कर प्रथम और इसी महाविद्यालय की एल. काजमी ने 32 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज की अंशु कुमारी ने तृतीय, यूभीके कॉलेज, कडामा-आलमनगर की साक्षी कुमारी ने चतुर्थ और एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज की शिवानी कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में आमिर हाशमी, दिलशाद आलम, रोहित कुमार, किशन कुमारी, रीमा कुमारी, आदित्य रमन, नीतीश कुमार, अलका कुमारी, मुस्कान कुमारी, आरती कुमारी, रीमा कुमारी, विश्वनाथ कुमार, शिवानी कुमारी, मेघा कुमारी एवं सरस्वती कुमारी ने भाग लिया।

READ MORE

त्रिदिवसीय माय भारत लीडरशिप प्रशिक्षण की शुरुआत* प्रतिभाओं का खजाना है कोसी : कुलपति – _मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से 35 प्रतिभागी ले रहे हैं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग_ – _हार्टफुलनेस योग और मेडिटेशन पर विशेष सत्र आयोजित_

[the_ad id="32069"]

READ MORE

त्रिदिवसीय माय भारत लीडरशिप प्रशिक्षण की शुरुआत* प्रतिभाओं का खजाना है कोसी : कुलपति – _मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से 35 प्रतिभागी ले रहे हैं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग_ – _हार्टफुलनेस योग और मेडिटेशन पर विशेष सत्र आयोजित_