जिम का लोकार्पण 2 जुलाई, 2025 को
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की निधि से नवनिर्मित इनडोर मल्टी जिम का लोकार्पण 2 जुलाई, 2025 (बुधवार) को अपराह्न एक बजे होगा। संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में लोकार्पणकर्ता-सह-मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. बी. एस. झा की गरिमामयी उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनियुक्त कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे।