Search
Close this search box.

जिम का लोकार्पण। स्वास्थ्य को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : कुलपति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*जिम का लोकार्पण*

स्वास्थ्य को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : कुलपति

आधुनिक मनुष्य उपभोक्तावाद के दौर में फंस गया है। जीवन की इस आपाधापी में हमारा स्वास्थ्य कुप्रभावित हो रहा है। अतः स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। हमें स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत है। यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कही। वे बुधवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में नवनिर्मित इनडोर मल्टी जिम का लोकार्पण कर रहे थे।

कुलपति ने बताया कि यह जिम मधेपुरा सदर विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की निधि से हुआ है। इसके लिए विधायक एवं मुख्यमंत्री दोनों साधुवाद के पात्र हैं। इस योजना से महाविद्यालय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

कुलपति ने कहा कि हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।‌ यदि हम स्वस्थ्य रहेंगे, तभी अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक् निर्वहन भी कर सकेंगे।

कुलपति ने निदेश दिया कि जिम को सुव्यवस्थित किया जाए। इसकी समुचित देखभाल हो और सभी उपलब्ध सामग्रियों का समुचित उपयोग किया जाए। जिम में एक पंजी संधारित की जाए, जिसमें प्रतिदिन सभी आगंतुकों का हस्ताक्षर दर्ज किया जाए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय में जिम की व्यवस्था होने से यहां के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। यह नैक मूल्यांकन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण कार्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि कुलपति के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के समग्र विकास हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। जिम का निर्माण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आगे विद्यार्थियों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि यह जिम हेतु पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर की निधि से बीस लाख रुपए की सामग्रियां महाविद्यालय को हस्तगत हुई हैं। इनमें ग्राउंड पुली (80 किलोग्राम) आईएसआई,
बेंच प्रेस. आईएसआई, हाई लेट पुली (70 किलोग्राम) आईएसआई, आर्म कर्ल (40 किलोग्राम) आईएसआई, लॉन्ग कर्ल (60 किलोग्राम), आईएसआई, चिलिंग आईएसआई, एब्डोमिनल आईएसआई, ट्विस्टर आईएसआई, डीपिंग आईएसआई, बैक हिपर आईएसआई, रोइंग मशीन, पावर स्टेपर एवं व्यायाम साइकिल मुख्य है। इसके अलावा लेग प्रेस के साथ हैक स्क्वाट, क्रॉस केबल मशीन, इनक्लाइन बेंच, डिक्लाइन बेंच, टी बार, फैट मेल्ट वाइब्रेटर मशीन, आयातित रबराइज्ड डंबल (300 किलोग्राम), डंबल रैक, आयातित रबराइज्ड वेट (300 किलोग्राम), रबर वेट स्टैंड, ई. जेड. बार, प्लान बार, बार स्टैंड, बटर फ्लाई, हिप फलेक्सर, केटल बेल, योगा मैट जिम बेल्ट एवं ओलंपिक फ्लैट बेंच भी मिला है।

इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रत्नदीप, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्ण मणि, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मधुनंदा, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, आसिम आनंद, सीनेटर डॉ. रंजन यादव, पीटीआई नंदन भारती, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, बीबीए के सहायक सावन कुमार उर्फ रुपेश, बबलू कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रत्नदीप, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्ण मणि, डॉ. यास्मिन रसिदी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मधुनंदा, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. शहरयार अहमद, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, आसिम आनंद, कुंदन कुमार सिंह, सीनेटर डॉ. रंजन यादव, पीटीआई नंदन भारती, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, अर्जुन साह, मीनू सोढ़ी, प्रियंका कुमारी, डॉ. स्वीटी कुमारी, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, कम्प्यूटर आपरेटर विवेकानंद, बीबीए के सहायक सावन कुमार उर्फ रुपेश, बबलू कुमार, महेश कुमार, मोती कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE