*जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शनिवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज प्रतियोगिता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी प्रमुख जगहों पर बैनर, होर्डिंग एवं पोस्टर भी लगाया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्हें विश्वास है कि इसमें कोसी के युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी होगी।
इस अवसर पर बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर नीतीश कुमार, रणवीर कुमार, राजदीप कुमार, अशोक मुखिया, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।