Search
Close this search box.

गजल/ आप से बढ़कर मुझे कोई नहीं भाया कभी/ डॉ. मनजीत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गजल

आप से बढ़कर मुझे कोई नहीं भाया कभी
हाँ मगर तारीफ में मैं कुछ न कह पाया कभी।

जिंदगी के फैसले में जिंदगी से दूर था
आपने यह बात मुझको क्यों न समझाया कभी।

सोचता हूँ छोड़कर मैं भी चला जाऊँ मगर,
मोह में पड़ता कभी या रोकती माया कभी।

दूर होकर पागलों-सा मैं भटकता फिर रहा
हाल भी मेरा नहीं वह पूछने आया कभी।

मुँह न मोड़ें इस कदर अब आप इस ‘मनजीत’ से
आपको ही गुनगुनाया मैं अगर गाया कभी।

# डॉ. मनजीत

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा