एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक ने कॉलेज का किया निरीक्षण
बीएनएमवी कॉलेज में एनएसएस कार्यालय का हुआ उद्घाटन
एनएसएस कार्यों और गतिशील करने का दिया निर्देश
फोटो बीएन एम वी कॉलेज में धन्वंतरि औषधीय वाटिका का निरीक्षण करते निदेशक
मधेपुरा
राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक ने बुधवार को बीएनएमवी कॉलेज में एनएसएस के कार्यों को देखा। क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने कॉलेज में एनएसएस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद नव मनोनीत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार को कुर्सी पर आसीन कराया। विनय कुमार ने कहा कि एनएसएस को गतिशील बनाकर छात्रों को इससे जोड़े। उन्होंने कहा कि माई भारत पोर्टल पर छात्रों का पंजीयन कराएं। क्षेत्रीय निदेशक ने कॉलेज के नव निर्मित धन्वंतरि औषधीय वाटिका भी देखा। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने वाटिका में लगाए गए पौधों की जानकारी क्षेत्रीय निदेशक को दी। उन्होंने बताया कि वाटिका की रख रखाव बॉटनी विभाग, आईक्यूएसी और एनएसएस के संयुक्त संरक्षण में होगा। क्षेत्रीय निदेशक ने वाटिका में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति और विभिन्न औषधीय पौधे लगाए जाने की प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वाटिका का लोकार्पण 21 नवंबर को होगा। इससे पहले प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने विनय कुमार का स्वागत किया। मौके पर विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. शेफालिका शेखर, डॉ. सिकंदर कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।













