Search
Close this search box.

कुलपति नहीं, कुलगुरू।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जेएनयू में कुलपति’ की जगह अब ‘कुलगुरु’ होंगे विश्वविद्यालय की वर्किंग काउंसिल की बैठक यह फैसला लिया गया है. कुलपति’ की जगह ‘कुलगुरु’ करने का सुझाव कुलपति शांतिश्री धुलीपुडी पंडित की ओर से दिया गया था. यह बदलाव सिर्फ शब्दों का नहीं है, बल्कि सोच और परंपरा से भी जुड़ा हुआ है. यूनिवर्सिटी की मौजूदा कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने खुद इस प्रस्ताव को विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में रखा, जिसे सहमति भी मिल गई है.

#JNU #JawaharLalNehruUniversity #Delhi #Kulguru | #ZeeNews

READ MORE