कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक, नागपुर (महाराष्ट्र) के कुलपति एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी जी का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया है।
प्रो. हरेराम त्रिपाठी जी एक महान संस्कृत विद्वान, कुशल प्रशासक और प्रख्यात शिक्षाविद् थे। भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उनके निधन से शैक्षणिक जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।
🙏🙏🙏🙏