*एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान*
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-IX) के तीसरे दिन 17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा द्वारा रक्त दान महादान शीर्षक से एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन ओटीसी बरौनी में संपन्न हुआ, जिसमें सभी रैंक और कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और एनसीसी की सेवा भावना तथा सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया।
इस शिविर में ब्रह्माकुमारीज़, बेगूसराय तथा रोटरी क्लब ऑफ इंडिया (बेगूसराय चैप्टर) का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने रक्तदाताओं के समन्वय और चिकित्सकीय व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने कैडेट्स की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, “रक्तदान करुणा का एक सशक्त प्रतीक है। हमारे कैडेट्स ने फिर एक बार समाज सेवा की भावना को साकार किया है।”
इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तथा एनसीसी ऑफिसर ने 26 यूनिट में से 9 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने में एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार, अंतुनी राज, अभिनव रमन, रामरेश कुमार, अभिनव रमन, धनंजय कुमार, आयुष राज, अंकेश कुमार, सुशांत कुमार, गौरव कुमार ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का समापन सभी दाताओं, स्वयंसेवकों और सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर योगदान देने वाले कैडेट्स और स्टाफ को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।