*प्रकाशनार्थ प्रेस विज्ञप्ति*
एनओयू के तत्वावधान में होगा परिषद् का 47वां अधिवेशन
—-
दर्शन परिषद्, बिहार का 47वां वार्षिक अधिवेशन 21-23 दिसंबर तक नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू), नालंदा के तत्वावधान में आयोजित होगा। इस आयोजन के संरक्षक एनओयू के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार एवं संयोजक कुलसचिव सह परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार सिंह होंगे। आयोजन सचिव की जिम्मेदारी डी. के. कॉलेज, डुमराव की प्रधानाचार्या सह परिषद् की कोषाध्यक्ष प्रो. वीणा कुमारी निभाएंगी।

इस आशय का निर्णय रविवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित परिषद् की कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में लिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासचिव प्रो. श्यामल किशोर ने बताया कि परिषद् अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इसलिए यह आयोजन अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित होगा, जिसका केंद्रीय विषय ‘अप्प दीपो भव’ (अपने दीपक स्वयं बनो) रखा गया है।

बैठक में अधिवेशन से संबंधित अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए। तदनुसार सोमवार को सूचना एवं आमंत्रण पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्यकारिणी की गत बैठक में दार्शनिक अनुगूंज के प्रधान संपादक एवं संपादक के संबंध में लिए गए निर्णय का अनुमोदन किया गया। तदनुसार प्रो. नागेन्द्र मिश्र प्रधान संपादक और प्रो. महेश्वर मिश्र एवं डॉ. विजय कुमार संपादक की भूमिका निभाएंगे।

बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह के पति डा. अखिलानंद सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव प्रो. किस्मत कुमार सिंह, प्रो. पूर्णेंदु शेखर, प्रो. अवधेश कुमार सिंह एवं डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।














