एक गाछ गुरू के नाम अभियान के तहत सेहत वाटिका में पौधारोपण
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवतार पर एक गाछ गुरू के नाम अभियान के तहत सेहत वाटिका में पौधारोपण किया गया। इसमें एनसीसी, एनएसएस एवं सेहत केंद्र ने सहयोग किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि गुरु पूर्णिमा, शिक्षक दिवस या किसी दिन अपने आदरणीय गुरु के नाम पर एक गाछ (पौधा) अवश्य लगाएं।
समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि जिस प्रकार पौधे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। उसी तरह गुरु भी हमारे जीवन को पोषित करते हैं।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असीम आनंद, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के कार्यालय सहायक प्रणव कुमार प्रियदर्शी, सावन कुमार, डॉ. अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे।