एंटी रैगिंग सप्ताह पर होंगे कई कार्यक्रम
बीएनएमयू, मधेपुरा में एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत 12-18 अगस्त, 2025 तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2023 में निर्णय लिया है कि 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाया जायेगा उसके बाद 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए साप्ताहिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम एंटी रैगिंग सप्ताह के शुभारंभ के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। तदुपरांत पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें रैगिंग विरोधी विषयों पर नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, फोटोगाफी, क्विज प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। प्रतिभागियों को रैगिंग विरोधी उपायों को सक्रिय रुप से बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संस्थान की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रैगिंग विरोधी संदेशों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया अभियान, गतिविधि पोस्ट और वीडियो संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यशाला, सेमिनार, इंटरैक्टिव सत्र जैसी गतिविधियाँ, परियर में सेल्फी कार्नर स्थापित करने जैसे रचनात्मक माध्यम आयोजित किए जाएंगे। छात्रों को डिजिटल पोस्टर, रील और लघु वीडियों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। छात्रों एवं शिक्षकों के लिए रैगिंग विरोधी फिल्में एवं डाक्यूमेंट्री आदि देखने की व्यवस्था की जाएगी।